बुलंदशहर, अगस्त 28 -- नरौरा, संवाददाता। क्षेत्र के गंगा तीर्थ राजघाट में गणेश चतुर्थी पर श्री श्याम सेवा मंडल ट्रस्ट के तत्वावधान में गणेश चतुर्थी शोभायात्रा धूमधाम से निकाली गई। मुख्य अतिथि विकास कौशिक सहित अतिथियों ने श्री गणेश की पूजा अर्चना कर शोभायात्रा का शुभारंभ किया। राजघाट चौकी से शुरू हुई शोभायात्रा रेलवे स्टेशन, वेदांत मन्दिर, शनि देव व गंगा मन्दिर, बुद्ध सैन चौक, रामलीला ग्राउंड, पातालेश्वर महादेव, होकर श्रीगणेश मंदिर गंगा पर समाप्त हुई।शोभायात्रा में राम दरबार, राधा कृष्ण, महाकाल, हनुमान जी और योगी आदित्यनाथ आदि की झांकियां शामिल रही। शोभायात्रा में डाॅ. एल एन शर्मा, सोनू गोयल, मौनू यादव, राजा वार्ष्णेय, सुर्यकांत भारद्वाज, पवन शर्मा, रवि गोयल, कन्हैया लाल, हिमांशु भारद्वाज, रविन्द्र शर्मा, राहुल मित्तल, यश शर्मा, विशाल शर्मा...