वाराणसी, दिसम्बर 14 -- वाराणसी। राजघाट बेसेंट स्कूल में शनिवार को 1976 बैच का एलुमनाई स्वर्ण जयंती मिलन समारोह आयोजित किया गया। हाइब्रिड मोड में आयोजित समारोह में 25 पूर्व छात्र भौतिक रूप से और 8 ऑनलाइन माध्यम से जुड़े। विद्यालय के गुर्टू हाउस परिसर में सभी पुरातन छात्रों ने उसी भोजनालय में दोपहर भोजन किया जहां पढ़ाई के दिनों में वह बैठते थे। पुराछात्रों में इंग्लैंड से आए डॉ. प्रभात सिन्हा, सेवानिवृत्त आईएएस लोकेश झा, इलाहाबाद विश्वविद्यालय के प्रो. पंकज कुमार, डॉक्टर, प्रोफेसर, नौकरशाह आदि शामिल रहे। इनके अतिरिक्त एनएन टंडन, मंजू सामंत और यूके से आए डेविड वाल्टन जैसे पूर्व शिक्षक भी समारोह में मौजूद रहे। कार्यक्रम का संयोजन तुषार मिश्रा ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...