वाराणसी, अक्टूबर 12 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। राजघाट पुल से छोटे मालवाहक वाहनों की आवाजाही पर बड़ी राहत मिली है। व्यापारिक गतिविधियों को सुचारु रखने के लिए अब रात से सुबह तक नो इंट्री का प्रतिबंध हटा लिया गया है। नया नियम विशेष रूप से विश्वेश्वरगंज के व्यापारियों की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए लागू किया गया है, जिसमें अब नो इंट्री केवल सुबह 8 से 11 और शाम 5 से 7 बजे तक प्रभावी रहेगी। एडीसीपी ट्रैफिक अंशुमान मिश्रा ने बताया कि विश्वेश्वरगंज समेत आसपास के कारोबारियों के वाहन रात में नहीं आ पाने से उनका व्यवसाय प्रभावित हो रहा था। उन्होंने अपनी समस्याएं बताईं। इसके बाद पिकअप और इसके जैसे मालवाहकों को आने-जाने की अनुमति दे दी गई है। केवल सुबह के तीन घंटे और शाम को दो घंटे रोक रहेगी। चूंकि इस दौरान पुल पर वाहनों का दबाव अधिक रहता है, इसल...