चंदौली, सितम्बर 17 -- पड़ाव, हिन्दुस्तान संवाद। पड़ाव के पास राजघाट पुल पर मंगलवार की सुबह करीब नौ बजे डाक पार्सल वैन, स्कार्पियो और ई-बस खराब हो गयी। जिससे आवागमन बाधित हो गया। इसके चलते पड़ाव से लेकर राजघाट पुल पर लंबा जाम लग गया। सुबह का समय होने के कारण वाहनों और यातायात दबाव के चलते लोगों का निकलना मुश्किल हो गया। जाम इस कदर लग गया कि लोगों का पैदल आना जाना मुश्किल हो गया। जिसको देखते हुए पैदल राहगीर और दो पहिया वाहन चालक मालवीय ब्रिज से घूमकर वापस चले आये। यातायात पुलिस लगभग तीन घंटे बाद आवागमन को चालू कराया। राजघाट मालवीय पुल पर मंगलवार की सुबह 9 बजे वाराणसी जा रहे डाक पार्सल वैन, वाराणसी से पड़ाव आ रही स्कोर्पियो और ई-बस खराब अचानक खराब हो गई। जिससे मार्ग पर दोनों तरफ गाड़ियां खराब होने के कारण आवागमन बाधित हो गया। जल्दबाजी में आगे...