चंदौली, दिसम्बर 24 -- पीडीडीयू नगर, वरिष्ठ संवाददाता। चंदौली से वाराणसी को जोड़ने वाले गंगा पर बने राजघाट पुल (मालवीय ब्रिज) पर मंगलवार की रात दस बजे से वाहनों का आवागमन पूरी तरह बंद करा दिया गया। पुल के ड्रेनेज स्पाउट एक्सपेंशन ज्वाइंट की मरम्मत का कार्य 13 जनवरी तक चलेगा। इस दौरान पुल पर पैदल यात्रियों को छोड़कर सभी प्रकार के वाहनों के आने जाने पर रोक रहेगी। इससे पहले 20 दिसंबर को मरम्मत कार्य के लिए पुल को बंद किया गया था लेकिन जाम और वाहनों भारी दबाव के चलते चार दिन तक काम रोक दिया गया था। मालवीय पुल के ज्वाइंट ढीले और कमजोर होने के कारण उसकी मरम्मत होनी है। इसे देखते हुए चंदौली और वाराणसी जिला प्रशासन की ओर से पुल को बंद करने का दोबारा निर्णय लिया गया है। इसके लिए दोनों जिलों के प्रशासनिक अधिकारियों ने अपने अपने जिले में रूट डायवर्जन...