चंदौली, दिसम्बर 24 -- पड़ाव(चंदौली), हिन्दुस्तान संवाद चंदौली से वाराणसी को जोड़ने वाले गंगा पर बने राजघाट पुल (मालवीय ब्रिज) पर मंगलवार की रात दस बजे से वाहनों का आवागमन पूरी तरह बंद करा दिया गया है। पुल पर आवागमन बंद होने से बुधवार को आने जाने वालों को काफी परेशानी हुई। वाहनों को रामनगर और शिवाला पुलिस चौकी से रिंग रोड की ओर मोड़ दिया जा रहा है। इससे लोगों को लंबा चक्कर लगाना पड़ा। पुल के ड्रेनेज स्पाउट एक्सपेंशन ज्वाइंट की मरम्मत का कार्य 13 जनवरी तक चलेगा। वहीं मालवीय पुल के मरम्मत कार्य के दौरान राजघाट पुल से पैदल यात्रियों को छोड़कर समस्त प्रकार के आवागमन पर पूरी तरह से रोक है। वहीं कार्य के दौरान रामनगर स्थित सामने घाट पुल से भी बड़े चार पहिया, स्कूल बसों, ई-बसों, आटो, ट्रेवलर एवं हल्के भारी मालवाहकों का आवागमन पूर्णतः प्रतिबंधित क...