पूर्णिया, फरवरी 21 -- अमौर, एक संवाददाता। बायसी-दिघलबैंक स्टेट हाइवे 99 के चौड़ीकरण कार्य के तहत अमौर राजघाट के पास नवनिर्मित पुल का कार्य में देरी हो रही है। इसके कारण इस मार्ग से गुजरने वाले राहगीरों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। गुरुवार की शाम करीब साढ़े पांच बजे इस नवनिर्मित पुल के एक ओर बने वनवे डाईवर्जन पर लगभग एक घंटा जाम लगा रहा। इस जाम में पुल के दोनों तरह एक किलोमीटर की दूरी तक वाहनों की कतारें लगी रही। मैट्रिक की परीक्षा देकर लौट रही छात्राओं ने बताया कि जाम में फंसने के कारण एक विद्यालय की आधा दर्जन छात्राएं बायसी सेंटर पर निर्धारित समय से थोड़ी देर पहुची जिसके कारण उन्हें परीक्षा में बैठने नहीं दिया गया और सभी रोती हुई वापस घर लौट आयी। विदित हो कि गुरुवार को एक चार पहिया वाहन के इसी डाईवर्जन पर डीजल खत्म हो गया और वाहन...