संभल, जून 1 -- बारिश के कारण गंगा नदी का जल स्तर लगातार बढ़ रहा है और अब राजघाट के बबराला स्थित पक्के घाट तक गंगा का जल पहुँच गया है। लंबे समय तक सूखा पड़ा यह स्थान अब जल से भरने लगा है। पहाड़ों पर हो रही भारी बारिश के चलते मैदानी क्षेत्रों में गंगा का जलस्तर बढ़ गया है, जिससे घाटों पर पालेज को नुकसान का खतरा मंडराने लगा है। शनिवार को राजघाट गंगाघाट के पक्के घाट पर जल का आना देखा गया, जहां अभी तक जल नहीं था और स्नानार्थियों को कच्चे घाट की ओर स्नान के लिए जाना पड़ता था। यहां मां गंगा जन कल्याण समिति बबराला प्रतिदिन शाम को गंगा आरती करती है। पंडित सत्यम मिश्रा ने बताया कि गंगा का जल अब पक्के घाट तक पहुंच चुका है, जिससे स्नान के लिए सुविधाएं बेहतर हो रही हैं। वहीं, जल स्तर बढ़ने के कारण पालेज करने वाले लोगों में चिंता की लहर दौड़ गई है और ग...