संभल, अक्टूबर 29 -- क्षेत्र के राजघाट गंगा घाट पर मंगलवार को छठ पूजा पर्व श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे और गंगा स्नान कर उगते सूर्य देवता को अर्घ्य देकर, फल व मिष्ठान अर्पित कर परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की। कार्यक्रम में गुन्नौर विधायक रामखिलाड़ी सिंह यादव, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष प्रीति यादव तथा पीएनबी बबराला शाखा प्रबंधक उदय प्रताप सिंह ने अपने परिवार सहित भाग लिया। सुबह तड़के 6 बजे से श्रद्धालु गंगा तट पर पहुंचने लगे और उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देकर पूजा-अर्चना की। इस अवसर पर शाखा प्रबंधक उदय प्रताप सिंह ने बताया कि पौराणिक मान्यताओं के अनुसार छठी मैया (देवी षष्ठी) संतान की रक्षा करने वाली और सुख देने वाली देवी मानी जाती हैं। कहा जाता है कि राजा प्रियव्रत ने जब देवी षष्ठी की आराधना...