संभल, जुलाई 13 -- जिले के धार्मिक स्थलों के कायाकल्प हेतु योगी सरकार द्वारा स्वीकृत Rs.7 करोड़ की योजना से क्षेत्र में धार्मिक पर्यटन को लेकर नई उम्मीदें जागी हैं। इसी क्रम में गुन्नौर तहसील क्षेत्र स्थित गंगाघाट राजघाट को पर्यटक स्थल के रूप में विकसित करने की मांग एक बार फिर तेज हो गई है। राजघाट गंगाघाट गुन्नौर क्षेत्र ही नहीं, बल्कि पूरे जिले के लिए गहरी आस्था का केंद्र है। स्नान पर्वों पर यहाँ हजारों श्रद्धालु बहजोई, चंदौसी, डिबाई सहित अन्य स्थानों से आकर गंगा स्नान, मुंडन, कंछिददान, भंडारा आदि धार्मिक अनुष्ठान करते हैं। श्रावण मास में यहाँ कांवड़ियों की भी भारी भीड़ रहती है। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि गंगाघाट पर पर्याप्त व्यवस्थाओं का अभाव है। शौचालय, पेयजल, रेन शेल्टर, घाट की सीढ़ियों का रखरखाव, लाइटिंग आदि जैसी मूलभूत सुविधाओं क...