वाराणसी, दिसम्बर 20 -- वाराणसी, हिन्दुस्तान टीम। चंदौली को वाराणसी शहर से जोड़ने वाले मालवीय पुल (राजघाट पुल) पर ड्रैनेज स्पाउट एक्सपेंशन ज्वाइंट की मरम्मत के लिए सवारी और अन्य चार पहिया वाहनों पर लगाया गया प्रतिबंध पहले ही दिन हटा लिया गया। यातायात दबाव और जाम की स्थिति को देखते हुए प्रशासन को यह निर्णय लेना पड़ा। शनिवार सुबह सात बजे से दोपहर तीन बजे तक लागू प्रतिबंध के दौरान पड़ाव, रामनगर से लेकर टेंगरा मोड़ तक वाहनों का दबाव अचानक बढ़ गया, जिससे सड़कें ठसाठस हो गईं। सामने घाट और विश्वसुंदरी पुल पर भी वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। हालात इतने बिगड़े कि लंका तक जाम की स्थिति बन गई और आमजन को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। मरम्मत कार्य शनिवार सुबह पूजन के साथ शुरू किया गया था। सुबह सात बजे पड़ाव चौराहा और नमो घाट की ओर बैरियर लगाकर चार प...