कुशीनगर, अप्रैल 29 -- खड्डा, हिन्दुस्तान संवाद। राजघराने की पांच एकड़ जमीन का फर्जी बैनामा कराने के मामले में खड्डा पुलिस ने हाईकोर्ट के निर्देश पर पिता पुत्र सहित एक अन्य के विरुद्ध धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है, लेकिन आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर सकी है। आरोपियों के खुलेआम घूमने का आरोप लगाते हुए वारिसकर्ता के पुत्र ने एसपी को शिकायती पत्र सौंपकर आरोपियों को गिरफ्तार किए जाने की मांग की है। खड्डा तहसील क्षेत्र के खड्डा कला में अराजी संख्या-362 राजघराने की जमीन है। उस अराजी का फर्जी विक्रय विलेय 20 अक्टूबर, 1983 को लखुआ लखुई निवासी पिता पुत्र मोतीलाल व अमला गुप्ता तथा तमकुही के साहबगंज तुर्कवलिया निवासी लक्ष्मण पुत्र सागर द्वारा गिरोह बनाकर न्यायालय को अंधेरे में रखते हुए तहसील में नामांतरण हेतु दाखिल कर उसे हड़पने का...