मुजफ्फरपुर, नवम्बर 4 -- देवरियाकोठी, एसं। वीआईपी सुप्रीमो सन ऑफ मल्लाह मुकेश सहनी ने कहा कि राजग केवल गुलाम बनाकर रखना चाहता है। वह नहीं चाहता कि गरीब आगे बढ़े। गुलामी की जंजीर को तोड़कर इस बार महागठबंधन की सरकार बनने जा रही है। गरीब का बेटा मुख्यमंत्री और अतिपिछड़ा का बेटा उपमुख्यमंत्री बनने जा रहा है। वे मंगलवार को साहेबगंज विधानसभा क्षेत्र के रूपनगिरि उच्च विद्यालय के खेल मैदान में राजद प्रत्याशी पृथ्वीनाथ राय के समर्थन में चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा माई-बहिन योजना के तहत 2500 रुपए और 500 रुपए में गैस सिलेंडर मिलेंगे। नियम बनाकर बीस माह में प्रत्येक घर में एक की सरकारी नौकरी और 200 यूनिट बिजली फ्री दी जाएगी। इस मौके पर राजद प्रत्याशी पृथ्वीनाथ राय, काशी साह, झुनझुन सिंह, मुकेश सिंह, मो. न्याजुद्दीन उर्फ छोटे, मदन प्रस...