आरा, अक्टूबर 27 -- आरा। संदेश विधानसभा के राजग समर्थित जदयू प्रत्याशी राधाचरण साह ने कहा कि संदेश का विकास राजग सरकार के कार्यकाल में ही संभव है। यदि जनता मुझे मौका देती है तो राज्य और केंद्र सरकार की ओर से इस इलाके के विकास के लिए अतिरिक्त योजनाएं लाकर समुचित विकास कार्य कराने का प्रयास करूंगा। उन्होंने तरारी का उदाहरण देते हुए कहा कि वहां भाजपा की जीत के साथ ही महज नौ माह में साढ़े नौ सौ करोड़ की राशि आ गई और तेजी से विकास हो रहा है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में हुए सर्वांगीण विकास की गांव-गांव मे चर्चा है और लोग पुनः नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाने को संकल्पित हैं, लेकिन राजग सरकार में संदेश की भागीदारी भी जरूरी है। उन्होंने बामपाली, रामपुर, मिल्की, नवानगर, बीबीगंज और विशुनपुरा में जनसम्पर्क अभि...