गोपालगंज, नवम्बर 15 -- गोपालगंज। एनडीए को स्पष्ट बहुमत पर जदयू बिहार प्रदेश के वरिष्ठ नेता व अधिवक्ता मोहनीश कुमार शाही ने बिहार की जनता के प्रति आभार जताया। उन्होंने कहा कि यह जनादेश पूरी तरह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में काम करने वाली राजग सरकार की उपलब्धियों का परिणाम है। यह एनडीए की नहीं, जनता की जीत है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कभी अपने बेटे या परिवार को आगे बढ़ाने की राजनीति नहीं की, बल्कि बिहार के विकास को ही लक्ष्य बनाया। उन्होंने अठारह-अठारह घंटे मेहनत कर सुशासन और विकास को धरातल पर उतारा। यही कारण है कि आज जनता ने एक बार फिर उन पर भरोसा जताया है। यह जनादेश बिहार की जनता के सुशासन, विकास और स्थिरता के प्रति अटूट विश्वास को दर्शाता है। उन्होंने आश्वस्त किया कि जनता से किए गए हर वादे का सम्मान किया जाएगा।...