बिहारशरीफ, नवम्बर 16 -- राजग में 2.68 लाख नए वोट जुड़े तो राजग ने लगाई छलांग, महागठबंधन 1.35 लाख पर ही सिमटा 2020 के मुकाबले एनडीए का हर सीट पर औसत वोट 65 हजार से बढ़कर 1.02 लाख हुआ 2020 में 1.08 लाख वोट काटने वाली एलजेपी का वोट बैंक एनडीए में हुआ वापस, यही बना जीत का सबसे बड़ा फैक्टर महागठबंधन का भी वोट बढ़ा, लेकिन एनडीए की लामबंदी के आगे नहीं टिक सका विपक्ष नालंदा में 7-0 की क्लीन स्वीप का सबसे बड़ा कारण 2020 के वोट-कटवा फैक्टर का एनडीए में लौटना बिहारशरीफ, हमारे संवाददाता। नालंदा जिले के विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजों में एक दिलचस्प आँकड़ा सामने आया है। 7-0 से क्लीन स्वीप के बावजूद, महागठबंधन (राजद, कांग्रेस, माले) का कुल वोट 2020 की तुलना में बढ़ा है। लेकिन, यह बढ़त एनडीए की महा-छलांग के सामने बौनी पड़ गई। वर्ष 2020 के मुकाबले महागठबंध...