नई दिल्ली, अगस्त 5 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) संसदीय दल की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ऑपरेशन सिंदूर और ऑपरेशन महादेव की सफलता के लिए सम्मानित किया गया। मंगलवार को हुई बैठक में प्रधानमंत्री के पहुंचने पर सांसदों ने 'भारत माता की जय और 'हर हर महादेव के उद्घोष के साथ उनका स्वागत किया। इसके बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने माला पहनाकर प्रधानमंत्री का सम्मान किया। संसदीय दल को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने विपक्ष पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वह पत्थर पर पैर मारने में माहिर है। सूत्रों के अनुसार, प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि विपक्ष ने संसद में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा की मांग कर बहुत बड़ी भूल की, जिससे उनकी खुद की फजीहत हो गई। उन्होंने कहा, ऐसा विपक्ष कहां मिलेगा जो खुद ही पत्थर पर पैर मा...