मुरादाबाद, अक्टूबर 4 -- राजगीर-हरिद्वार के बीच 10 अक्तूबर से फेस्टविल ट्रेन चलेगी। यह साप्ताहिक ट्रेन होगी। रेलवे ने त्योहार पर यात्रियों को राहत देने के लिए लगातार त्योहारी स्पेशल ट्रेनें चला रहा है। राजगीर से हर शुक्रवार को चलने वाली फेस्टविल ट्रेन 10 अक्तूबर से 26 दिसंबर तक चलेगी। इसी तरह हरिद्वार से शनिवार को 11 अक्तूबर से 27 दिसंबर तक चलेगी। सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता ने बताया कि फेस्टविल ट्रेन के 12-12 फेरे होंगे। ट्रेन मंडल के शाहजहांपुर, बरेली, मुरादाबाद, नजीबाबाद, लक्सर के बाद हरिद्वार जाएगी। मुरादाबाद में ट्रेन के हरिद्वार से आने का समय सुबह 10.28 बजे और राजगीर से रात 12.45 बजे है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...