बिहारशरीफ, अप्रैल 13 -- राजगीर से जम्मू-कश्मीर के लिए आज से शुरू होगी स्पेशल ट्रेन वैष्णो देवी की यात्रा करने में लोगों को होगी सहूलियत राजगीर, निज संवाददाता। राजगीर से जम्मू-कश्मीर जाने वाले श्रद्धालुओं और यात्रियों के लिए बड़ी सुविधा शुरू हो गई है। सोमवार से राजगीर-शहीद कैप्टन तुषार महाराज (पूर्व में उधमपुर) रेलवे स्टेशन तक स्पेशल ट्रेन का संचालन शुरू होगा। ट्रेन संख्या 03221 हर सोमवार को दोपहर 2:00 बजे राजगीर से रवाना होगी। यह ट्रेन नालंदा, पावापुरी, बख्तियारपुर, पटना जंक्शन, वाराणसी, अयोध्या, लखनऊ होते हुए अगले दिन जम्मू-कश्मीर के शहीद कैप्टन तुषार महाराज रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। हालांकि, इसे वैष्णो देवी कटरा स्टेशन तक चलाने की योजना थी। लेकिन, उत्तर रेलवे क्षेत्र में निर्माण कार्य के कारण यह फिलहाल कटरा से 25 किमी पहले के स्टेशन तक ही ...