बिहारशरीफ, अक्टूबर 5 -- सत्ता संग्राम : राजगीर सीट पर जेडीयू हैट्रिक लगाने को तैयार, महागठबंधन के लिए होगी चुनौती बीजेपी व कम्युनिस्ट का गढ़ मानी जाती थी राजगीर विधानसभा सीट, 2015 में टूटा तिलिस्म 2015 में रवि ज्योति कुमार ने बीजेपी के सत्यदेव नारायण आर्य को दी थी मात 2020 में कौशल किशोर ने हराया रवि ज्योति को बीजेपी और जनसंघ ने यहां 10 चुनावों में हासिल की है जीत पावापुरी, निज संवाददाता/अनिल उपाध्याय। राजगीर विधानसभा सीट इस बार एनडीए और महागठबंधन दोनों के लिए काफी हॉट है। एक ओर राजगीर सीट पर जेडीयू हैट्रिक लगाने को तैयार है। वहीं, महागठबंधन भी हैट्रिक को तोड़ने के लिए जी जान लगा रहा है। हालांकि, यह उसके लिए काफी चुनौती भरा काम होगा। गत दो दशक में राजगीर की तस्वीर व तकदीर दोनों बदल चुकी है। इस परिदृश्य में एनडीए का पलड़ा काफी भारी दिख रहा है...