नवादा, जून 1 -- नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर राजगीर से वाया तिलैया, नवादा और वारिसलीगंज के रास्ते खगड़िया तक रेल परिचालन अब 28 जून तक विस्तारित कर दिया गया है। यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर सप्ताह में तीन दिन इस ट्रेन का परिचालन होता रहेगा। गाड़ी संख्या 03266 और 03265 से केजी रेलखंड पर रेल सफर आसान हो कर रह गया है। राजगीर से नटेसर-तिलैया-नवादा-वारिसलीगंज के रास्ते गाड़ी संख्या 14223/14224 वाराणसी-राजगीर-वाराणसी बुद्ध पूर्णिमा एक्सप्रेस के रेक द्वारा सप्ताह में तीन दिन मंगलवार, बुधवार, एवं शनिवार को राजगीर और खगड़िया के बीच गाड़ी संख्या 03266/03265 राजगीर-खगड़िया-राजगीर स्पेशल का परिचालन अब 28 जून तक किया जाएगा। स्पेशल ट्रेन की समय सारिणी की गयी निर्धारित इस स्पेशल ट्रेन की समय सारिणी निर्धारित कर दी गयी है।...