बिहारशरीफ, नवम्बर 5 -- राजगीर, निज संवाददाता। स्थानीय रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो से 19 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। उसकी पहचान खुदागंज थाना क्षेत्र के निवासी के रूप में की गयी है। रेल थाना प्रभारी जितेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि पलामू एक्सप्रेस पहुंचने के बाद एक युवक थैला लेकर तेजी से प्लेटफार्म से निकलने का प्रयास कर रहा था। पुलिस को देखकर भागने लगा। तलाशी लेने पर थैले से शराब बरामद की गयी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...