बिहारशरीफ, जुलाई 21 -- राजगीर रेलवे स्टेशन पर बनेंगे दो नए पिट लाइन और फ्लाइओवर छत्तीसगढ़ के रायपुर से मंगाई जा रही निर्माण सामग्री पिट लाइन की कमी के कारण मुंबई समेत लंबी दूरी की महत्वपूर्ण ट्रेनें थीं अटकीं 650 मीटर लंबे दो नए पिट लाइन और स्टेबलिंग लाइन का किया जाएगा निर्माण पटना-कुर्ला एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों के राजगीर से परिचालन का सपना अब हो सकेगा साकार फोटो: राजगीर: राजगीर स्टेशन पर बनने वाले नए फ्लाइओवर के लिए छत्तीसगढ़ के रायपुर से मंगाई गई निर्माण सामग्री। राजगीर, निज संवाददाता। राजगीर रेलवे स्टेशन से मुंबई और हावड़ा जैसे बड़े शहरों के लिए सीधी ट्रेन सेवा शुरू होने की सबसे बड़ी बाधा अब दूर होने जा रही है। रेलवे ने स्टेशन परिसर में 650 मीटर लंबे दो नए पिट लाइन और स्टेबलिंग लाइन के निर्माण को हरी झंडी दे दी है। इसके साथ ही स्टेशन पर...