बिहारशरीफ, मार्च 1 -- राजगीर, निज प्रतिनिधि। स्थानीय राजकीय डिग्री कॉलेज में शैक्षणिक सत्र 2024-28 में विद्यार्थियों का नामांकन लेने की शुरुआत नहीं होने पर विद्यार्थियों में आक्रोश पनप रहा है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कॉलेज इकाई सदस्य सुमंत कुमार ने कॉलेज प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर नामांकन की प्रक्रिया यथाशीघ्र शुरू कराने का अनुरोध किया है। उन्होंने कहा कि अन्य कॉलेजों में नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गयी है। उन्होंने बताया कि नामांकन की प्रक्रिया यथाशीघ्र शुरू नहीं करायी गयी तो विद्यार्थी परिषद आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...