बिहारशरीफ, अगस्त 14 -- बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिलास्तरीय मशाल खेल प्रतियोगिता राजगीर हॉकी मैदान में 19 से 23 अगस्त तक करायी जाएगी। जिला खेल पदाधिकारी शालिनी प्रकाश ने बताया कि प्रतियोगिता दो समूहों में करायी जाएगी। 19 से 20 अगस्त तक अंडर-14 के बालक व बालिकाओं के बीच प्रतियोगिता करायी जाएगी। इन्हें 18 अगस्त को शाम में राजगीर में निर्धारित आवासन में उपस्थित होने को कहा है। जबकि, अंडर-16 बालक व बालिका की प्रतियोगिता 21 और 22 अगस्त को करायी जाएगी। इन्हें 20 अगस्त को राजगीर में निर्धारित आवासन स्थल पर पहुंचने की अपील की गयी है। एथलेटिक्स में 60 मीटर दौड़, 600 मीटर दौड़, लंबी कूद, क्रिकेट बाल थ्रो, साईकिल रेस, फुटबॉल, कबड्डी व बॉलीवॉल प्रतियोगिता करायी जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशि...