बिहारशरीफ, नवम्बर 23 -- पावापुरी, निज संवाददाता। श्रोत्रिय विकास परिषद का दो दिवसीय सम्मेलन 13 और 14 दिसंबर को राजगीर में होगा। इसमें श्रोत्रिय ब्राह्मण समाज के लोग काफी संख्या में शिरकत करेंगे। परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंकज कुमार पांडेय ने रविवार को इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सम्मेलन में सामाजिक विकास, युवाओं की भूमिका और संगठन को मजबूत बनाने पर चर्चा होगी। यह सम्मेलन झुनकी धर्मशाला में होगा। आयोजक तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटे हुए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...