बिहारशरीफ, जुलाई 28 -- 9-10 अगस्त को एशिया अंडर-20 रग्बी सेवेंस चैम्पियनशिप का होगा आयोजन डीएम ने अधिकारियों के साथ बैठक कर की तैयारी की समीक्षा फोटो : राजगीर रग्बी-बिहारशरीफ में सोमवार को समीक्षा बैठक में शामिल डीएम कुंदन कुमार व अन्य। बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। राजगीर खेल परिसर में रग्बी के महाकुंभ का आयोजन होगा। इसमें नौ देशों के महिला-पुरुष वर्ग में आठ-आठ टीमें भाग लेंगी। नौ व 10 अगस्त को खेल परिसर में एशिया अंडर-20 रग्बी सेवेंस चैम्पिनशिप में नौ देशों के खिलाड़ी अपनी प्रतिभा दिखाएंगे। सोमवार को डीएम कुंदन कुमार ने एसपी भारत सोनी, खेल प्राधिकरण के परामर्शी संजय सिन्हा व अन्य अधिकारियों के साथ बैठक कर तैयारी की समीक्षा की। बैठक में खिलाड़ियों के आवासन, आवागमन, यातायात व्यवस्था, खान-पान, सुरक्षा, चिकित्सा, एक्सरे मशीन, ग्राउंड पर...