बिहारशरीफ, मई 2 -- मुराजगीर में स्थापित हुई सूबे की चौथी फॉरेंसिक लैब ख्यमंत्री ने किया बिहार पुलिस अकादमी में किया उद्घाटन नालंदा, नवादा, शेखपुरा व लखीसराय के मामलों की होगी जांच राजगीर, निज संवाददाता। सूबे की चौथी फॉरेंसिक लैब( विधि विज्ञान प्रयोगशाला) राजगीर में पुलिस अकादमी में बनायी गयी है। शुक्रवार को सीएम नीतीश कुमार ने इसका शुभारंभ किया। यहां नालंदा, नवादा, शेखपुरा और लखीसराय जिलों के आपराधिक मामलों की जांच होगी। इसके अलावा जल्द ही साइबर अपराधों के लिए जांच केन्द्र का शुभारंभ किया जाएगा। इससे पहले ऐसे मामलों की जांच के लिए पटना से एफएसएल की टीम को बुलाया जाता है। राजगीर में इसकी स्थापना होने से समय की बचता होगी। साथ ही साक्ष्यों की जांच करने में भी आसानी होगी। सीएम ने अकादमी में निर्मित मॉडल थाना और स्वीमिंग पूल का भी जायजा लिया। ...