बिहारशरीफ, फरवरी 18 -- राजगीर में सड़क हादसे में बाइक सवार 3 लोगों की मौत प्रयागराज जाने के लिए बाइक से ट्रेन पकड़ने जा रहे थे राजगीर रेलवे स्टेशन राजगीर, निज संवाददाता। थाना क्षेत्र के लहुआर-लक्ष्मीपुर गांव निवासी तीन लोगों की मौत मंगलवार की देर शाम में हुए सड़क हादसे में आयुध कारखाना से एनएच 82 को जोड़ने वाली सड़क पर धर्मकांटा के पास हो गयी। तीनों लोग एक ही बाइक पर सवार होकर राजगीर रेलवे स्टेशन जा रहे थे। वे प्रयागराज जाने के लिए रेलगाड़ी पकड़ने जा रहे थे। लोगों ने बताया कि आयुध कारखाना से एनएच 82 की ओर जा रही बाइक की टक्कर सामने से आ रहे ट्रक से हो गयी। फलत: घटनास्थल पर ही तीनों की मौत हो गयी। मृतकों में स्व. बिंदेश्वरी यादव के 20 वर्षीय पुत्र मुकेश कुमार, संजय यादव के 18 वर्षीय पुत्र मंटू कुमार के साथ ही 14 वर्षीया लडणकी शामिल हैं। लड...