बिहारशरीफ, जुलाई 15 -- राजगीर में शिक्षकों ने सक्षमता परीक्षा में शामिल नहीं होने का लिया निर्णय राजगीर में परिवर्तनकारी शिक्षक से जुड़े शिक्षकों ने की बैठक फोटो : राजगीर टीचर यूनियन : राजगीर संघ भवन में मंगलवार को परिवर्तनकारी शिक्षक संघ की बैठक में शामिल शिक्षक। राजगीर, निज संवाददाता स्थानीय संघ भवन में मंगलवार को परिवर्तनकारी शिक्षक संघ की बैठक की गयी। अध्यक्षता अत्तिउत्तम कुमार ने की। उन्होंने बताया कि परिवर्तनकारी शिक्षक संघ की जुड़े शिक्षकों ने सक्षमता परीक्षा में शामिल नहीं होने का निर्णय लिया है। कहा कि जब तक सरकार मांग पूरी नहीं करती है, तब तक सक्षमता परिक्षा में शामिल नहीं होंगे। शिक्षक अजय कुमार व इरफान मल्लिक ने कहा कि अगर सरकार सक्षमता वन और टू में शामिल शिक्षकों को सुविधाएं उपलब्ध कराएं। मौके पर मिथिलेश कुमार, रेणु कुमारी, स...