बिहारशरीफ, अगस्त 24 -- राजगीर में रॉयल भूटान मंदिर का 4 सितंबर को होगा लोकार्पण भूटान के सर्वोच्च धर्मगुरु जे. खेनपो करेंगे प्रतिष्ठा समारोह की अध्यक्षता बिहार के मुख्यमंत्री समेत कई वरिष्ठ नेता होंगे शामिल 5 सितंबर से आम जनता और श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया जाएगा मंदिर भारत-भूटान की दोस्ती के प्रतीक के रूप में बनाया गया है यह मंदिर यह भारत में भूटान का दूसरा मंदिर, पहला मंदिर बोधगया में है स्थित फोटो: भूटान मंदिर: राजगीर में बनकर तैयार भारत-भूटान मैत्री का प्रतीक भव्य रॉयल भूटान मंदिर। बिहारशरीफ/राजगीर, हमारे संवाददाता। बौद्ध धर्म के सबसे पवित्र स्थलों में से एक राजगीर में भारत और भूटान के बीच स्थायी मित्रता का प्रतीक रॉयल भूटान मंदिर अब बनकर पूरी तरह तैयार है। इसका लोकार्पण 4 सितंबर को किया जाएगा। भूटान के सर्वोच्च धार्मिक गुरु, परम पावन...