बिहारशरीफ, अगस्त 6 -- तीन दिवसीय शिविर में मतदाताओं को हो रहा सत्यापन राजगीर, निज संवाददाता। प्रखंड में एसआईआर का काम मिशन मोड में किया जा रहा है। प्रखंड मुख्यालय में मंगलवार से तीन दिवसीय शिविर लगाकर मतदाताओं को सत्यापन किया जा रहा है। शिविर में नगर परिषद के 37 बीएलओ लगे हुए हैं। प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी अतुल सोनल, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी रोहित कुमार व पंचायती राज पदाधिकारी अजय कुमार शिविर में बीएलओ सुपरवाइजर की भूमिका निभा रहे हैं। आपूर्ति पदाधिकारी ने बताया कि 2003 की मतदाता सूची में जिनका नाम है, उन्हें छांट कर अलग किया जा रहा है। इन्हें किसी तरह के कागज देने की आवश्यकता नहीं है। करीब 60 प्रतिशत मतदाताओं को दस्तावेज जमा करने की जरूरत नहीं है। इन्हें अलग करने के बाद गहन पुनरीक्षण कार्य में काफी सुविधा होगी। मतदाता और बीएलओ दोनों ह...