बिहारशरीफ, नवम्बर 4 -- आरडीएच हाई स्कूल के डिस्पैच सेंटर से किया गया वितरण सभी मतदान कर्मियों को उपलब्ध कराया गया पिट्ठू बैग फोटो : राजगीर चुनाव-राजगीर के आरडीएच हाई स्कूल के डिस्पैच सेंटर से मंगलवार को मतदान सामाग्री ले जाते कर्मी। राजगीर, निज संवाददाता। विधानसभा चुनाव के लिए राजगीर विधानसभा का डिस्पैच सेंटर आरडीएच हाई स्कूल में बनाया गया है। मंगलवार को यहां से सभी मतदान कर्मियों के बीच मतदान सामाग्री वितरित की गयी। बैलेट पेपर, कंपार्टमेंट आदि सामान दिये गये। खास बात यह है कि कर्मियों को पिट्ठू बैग उपलब्ध कराया गया है ताकि कागजात सुरक्षित रखे जा सकें। पहले मतदान कर्मियों को साधारण थैला दिया जाता था। एसडीओ आशीष नारायण व नोडल पदाधिकारी की देखरेख में वितरण किया गया। एसडीओ ने बताया कि बुधवार को ईवीएम और बैलेट यूनिट का वितरण किया जाएगा। साथ ह...