बिहारशरीफ, अगस्त 7 -- राजगीर, निज प्रतिनिधि। बिजली विभाग के अधिकारियों व कर्मियों ने गुरुवार को वार्ड पार्षदों के सहयोग से कई इलाकों में बिजली बिल बांटा। बिल में सब्सिडी देखकर आमलोगों की खुशी का ठिकाना नहीं था। जेई विद्यासागर, पार्षद डॉ. अनिल कुमार, कर्मी राकेश कुमार आदि ने बिल बांटने के साथ ही लोगों को सब्सिडी के प्रति जागरूक किया। शहर के शिवानी हॉल रोड, बाजार रोड, दांगी टोला, गांधी टोला, पचरुखिया कुआं आदि मोहल्ले में उपभोक्ताओं को बताया गया कि उनका कितना बिल माफ हुआ है। उपभोक्ता अमरनाथ, सुनील कुमार, दीनानाथ, पंकज, चंद्रदीप विश्वकर्मा, सविता कुमारी आदि ने खुशी जाहिर करते हुए सरकार को धन्यवाद दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...