बिहारशरीफ, फरवरी 16 -- राजगीर में पुस्तकालय की मांग को लेकर एबीवीपी की बैठक राजगीर, निज संवाददाता। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की नवगठित इकाई की बैठक रविवार को हुई। छात्रों की समस्याओं पर चर्चा हुई। अध्यक्षता नगर उपाध्यक्ष बबलू मालाकार ने की। उन्होंने कहा कि राजगीर में आम जनता के लिए कोई सार्वजनिक पुस्तकालय नहीं है। विद्यार्थी परिषद इस दिशा में अभियान चलाएगी। जिला सह संयोजक विक्रम राज ने कहा कि मोबाइल और डिजिटल युग में पुस्तकालयों की महत्ता कम हो रही है। इसलिए एक अध्ययन केंद्र जरूरी है। प्रखंड संयोजक शुभम सौरभ ने कहा कि इसके लिए विद्यार्थी परिषद चरणबद्ध आंदोलन करेगी। जिसमें शिक्षाविद, नेता, सामाजिक कार्यकर्ता और छात्रों से संवाद कर हस्ताक्षर अभियान, चौपाल और सोशल मीडिया कैंपेन चलाया जाएगा। इसके बाद सरकार और प्रशासन को ज्ञापन सौंपा जाएगा।...