बिहारशरीफ, मई 18 -- राजगीर में पक्षियों के लिए दाना-पानी अभियान शुरू घरों की छत या आंगन में दाना-पानी रखने की अपील फोटो: एबीवीपी: राजगीर में रविवार को दाना-पानी अभियान के दौरान युवा। राजगीर, निज संवाददाता। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की प्रखण्ड इकाई ने रविवार को सकोरा अभियान के तहत पक्षियों के लिए दाना-पानी का कार्यक्रम आयोजित किया। विभिन्न स्थानों और जंगलों में पक्षियों के लिए पानी और अनाज की व्यवस्था की गई। नगर उपाध्यक्ष बबलू ने कहा कि गर्मी में पक्षियों को पानी और भोजन की कमी से बचाने के लिए यह छोटा प्रयास जरूरी है। प्रखंड संयोजक शुभम कुमार ने लोगों से अपने घरों की छत या आंगन में दाना-पानी रखने की अपील की। नगर सह मंत्री जानवी कुमारी ने कलात्मक पोस्टरों के माध्यम से पर्यावरण और जीव-जंतुओं के प्रति संवेदनशीलता का संदेश दिया। नगर मंत्री ...