पटना, अगस्त 19 -- राजगीर में दो पांच सितारा होटल का निर्माण होगा। इसके अलावा वैशाली में एक पांच सितारा रिसॉर्ट भी बनेगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को राज्यमंत्रिपरिषद ने इनके निर्माण को हरी झंडी दे दी। इसके लिए दोनों स्थानों पर जमीन का चयन कर लिया गया है। मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में कुल 16 प्रस्तावों को स्वीकृति दी गई। बैठक के बाद कैबिनेट विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ ने बताया कि दोनों स्थानों पर पीपीपी (जन निजी भागीदारी) के माध्यम से निर्माण होगा। राज्य सरकार ने दोनों स्थानों पर इसके लिए जमीन देने का निर्णय लिया है। राजगीर में दो पांच सितारा होटल निर्माण के लिए मेला मैदान के पास 5-5 एकड़ के दो खंडों में कुल 10 एकड़ जमीन चिह्नित की गई है। इसी तरह वैशाली में...