बिहारशरीफ, मार्च 19 -- राजगीर में गोली मारकर जमीन कारोबारी की हत्या गांव से थोडी दूर पैर में ईंट-पत्थर बांध शव को कुएं में डाला नाराज लोगों ने की सड़क जाम, टायर जलाकर जताया विरोध 25 मार्च को तिलक तो 30 मार्च को होने वाली थी शादी फोटो हत्या 01 : घटना के विरोध में राजगीर-गिरियक मुख्य मार्ग को जाम करते नाराज लोग। हत्या 02 : नई पोखर गांव के खंधे में शव को देखने के लिए कुआं के पास जुटी लोगों की भीड़। हत्या 03 : घटनास्थल पर जांच करती डॉग स्क्वायड की टीम। हत्या 04 : सड़क जाम कर रहे लोगों को समझाते एसपी भारत सोनी व अन्य। राजगीर (नालंदा), निज संवाददाता । जिले के राजगीर थाना क्षेत्र के नई पोखर गांव में सोमवार की रात बदमाशों ने जमीन कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी। इतना ही नहीं शव के पैर में ईंट-पत्थर बांधकर कुएं में फेंक दिया। मृतक नई पोखर निवास...