बिहारशरीफ, सितम्बर 7 -- राजगीर में खुला जन औषधि केंद्र, मिलेंगी सस्ती दवाएं जीवनरक्षक दवाएं यहां मिलेंगी लोगों को ग्रामीण विकास मंत्री ने केंद्र पर लोगों से कहा हर क्षेत्र में हो रहा काम फोटो : राजगीर मंत्री : राजगीर बाजार में रविवार को प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केन्द्र पर कार्यक्रम में शामिल ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार व अन्य। राजगीर, निज प्रतिनिधि। बाजार में रविवार को प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केन्द्र खुला। अब यहां सभी लोगों को सस्ती दवाएं मिलेंगी। इसके खुलने से शहरी के साथ ग्रामीणों को भी लाभ मिलेगा। यहां से लोग जीवनरक्षक समेत अन्य दवाएं रियायती दरों पर खरीद सकेंगे। सभी लोगों तक सहजता से गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाने के लिए यह केंद्र खोला गया है। ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने उद्घाटन मौके पर कहा कि जन औषधि केंद...