बिहारशरीफ, दिसम्बर 1 -- पुलिस को मिली फायरिंग की सूचना, ग्रामीण कर रहे इनकार राजगीर, निज संवाददाता। थाना क्षेत्र के जत्ती-भगवानपुर गांव के घर से नौ कारतूस, पांच खोखा व दो मिसफायर कारतूस बरामद किया गया है। साथ ही बालेश्वर प्रसाद के पुत्र संतोष कुमार को गिरफ्तार किया गया है। थानाध्यक्ष रमन कुमार ने बताया कि संतोष के भाई ने ही पुलिस को सूचना दी थी कि गांव में फायरिंग हुई है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम पहुंची और जांच के बाद संतोष के घर की तलाशी में कारतूस मिले। हालांकि, गांव के लोग फायरिंग की घटना से इनकार कर रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने संतोष को फायरिंग करते नहीं देखा। गांव में गोलीबारी की आवाज भी नहीं सुनी गयी। परिजनों का कहना है कि यह मामला जमीन विवाद से जुड़ा हुआ है। संतोष और उसके भाइयों के बीच लंबे समय से जमीन को लेकर विवाद चल...