बिहारशरीफ, दिसम्बर 2 -- राजगीर में एमएसएमई टेक्नोलॉजी सेंटर बनाने के लिए मंत्री को भेजा पत्र सारण, रोहतास, पूर्णिया और दरभंगा में भी नहीं शुरू हुआ है निर्माण काम बिहटा में 15 एकड़ में 95 करोड़ से सेंटर बनकर तैयार बिहारशरीफ, निज संवाददाता। राजगीर शहर में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमों (एमएसएमई) को बढ़ावा देने के लिए सेंटर बनाया जाना है। लेकिन, अब तक इस दिशा में कोई भी प्रगति नहीं हुई है। पटना के बिहटा में 95 करोड़ से एमएसएमई टेक्नोलॉजी सेंटर 15 एकड़ परिसर क्षेत्र में बनाया जा चुका है। इसके अलावा बिहार के राजगीर, सारण, रोहतास, पूर्णिया और दरभंगा में यह सेंटर बनाया जाना प्रस्तावित है। इससे बिहार के युवाओं एवं उद्यमियों को आधुनिक तकनीक, कौशल विकास प्रशिक्षण एवं बाजार मिलेगा। साथ ही राज्य में रोजगार सृजन एवं औद्योगिक विकास को गति मिलेगी। यह केंद्र ...