बिहारशरीफ, मई 6 -- राजगीर में आज होंगे कबड्डी, टेबल टेनिस और हॉकी के मुकाबले राजगीर, निज संवाददाता। खेलो इंडिया यूथ गेम्स के तहत आज राजगीर स्पोर्ट्स क्लब में कबड्डी, टेबल टेनिस और हॉकी के रोमांचक मुकाबले खेले जाएंगे। सुबह के सत्र में बालिका वर्ग के कबड्डी मैच होंगे। पुल ए का पहला मुकाबला हरियाणा और राजस्थान की टीमों के बीच होगा। इसके बाद पुल बी में मेजबान बिहार और उत्तर प्रदेश की टीमें आमने-सामने होंगी। शाम को बालिका वर्ग के कबड्डी सेमीफाइनल मुकाबले खेले जाएंगे। पहले सेमीफाइनल में पुल ए की विजेता टीम का मुकाबला पुल बी की उपविजेता टीम से होगा। वहीं, दूसरे सेमीफाइनल में पुल बी की विजेता टीम पुल ए की उपविजेता टीम से भिड़ेगी। टेबल टेनिस और हॉकी के मुकाबले भी बुधवार को राजगीर स्पोर्ट्स क्लब के विभिन्न कोर्ट और मैदानों पर आयोजित किए जाएंगे। इन ...