बिहारशरीफ, अगस्त 19 -- राजगीर में आज से जिलास्तरीय मशाल प्रतियोगिता शुरू, 1357 खिलाड़ी दिखाएंगे प्रतिभा साढ़े 17 सौ लोगों के लिए आवासन व भोजन-पानी की रहेगी व्यवस्था डीडीसी ने आवासन व भोजन समितियां बनायीं, अधिकारियों को दिया कई आदेश बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान संवाददाता। सरकारी विद्यालयों के छात्रों के बीच से प्रतिभावान खिलाड़ियों की खोज व उन्हें खेल विधाओं में नये अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से बिहार राज्य खेल प्राधिकरण व शिक्षा विभाग के संयुक्त प्रयास से बिहार प्रतिभा खेल पहचान मशाल कार्यक्रम कराया जा रहा है। राजगीर के हॉकी मैदान में 20 से 23 अगस्त तक जिलास्तरीय मशाल प्रतियोगिता होगी। इसमें प्रखंडस्तरीय खेल के 1357 विजेता खिलाड़ी शामिल होकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। अंडर-14 व अंडर-16 बालक-बालिकाओं के बीच कबड्डी, एथलेटिक्स, फुटबॉल, वॉल...