बिहारशरीफ, अप्रैल 16 -- राजगीर में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम निर्माण को मिली 35.86 करोड़ की स्वीकृति राज्य सरकार ने जारी किए दिशा-निर्देश, भवन निर्माण विभाग करेगा कार्यान्वयन राजगीर, निज संवाददाता। राजगीर में निर्माणाधीन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के लिए राज्य सरकार ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए 35.86 करोड़ रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति दी है। यह स्टेडियम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के मानकों के अनुरूप तैयार किया जा रहा है। कला, संस्कृति एवं युवा विभाग द्वारा स्वीकृति दी गई है। निर्माण कार्य भवन निर्माण विभाग की संरचना प्रमंडल संख्या एक पटना के कार्यपालक अभियंता की देखरेख में होगा। वर्ष 2018 में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राजगीर महोत्सव के दौरान इस परियोजना का शिलान्यास किया था। 90 एकड़ में बन रहे इ...