देवरिया, अक्टूबर 14 -- तरकुलवा, हिन्दुस्तान संवाद। राजगीर मिस्त्री को जान से मारने की धमकी देने तथा जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करने के मामले में तरकुलवा पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर पिता पुत्र समेत 3 के खिलाफ एससी एसटी समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जाँच में जुट गई है। तरकुलवा थाना क्षेत्र के सरैनी गांव निवासी हरिनाथ प्रसाद पुत्र गुनजेश्वर राजगीर मिस्त्री हैं गांव के ही एक व्यक्ति के घर जोड़ाई का कार्य कर रहा था कि गांव के ही रहने वाले राघव पांडेय, घनश्याम पांडेय, योगेश्वर पांडेय अचानक आकर मारने पीटने लगे ईटा पत्थर और कुदाल लेकर मारने लगे। किसी तरह से हम जान बचाकर निकले तो बेहोश होकर गिर गए तथा यह लोग जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करके मुझे मारा पीटा। पुलिस ने इस मामले में तीनों के खिलाफ एससी एसटी समेत गंभीर धारा मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई म...