मिर्जापुर, सितम्बर 6 -- नरायनपुर, हिन्दुस्तान संवाद l अदलहाट थाना क्षेत्र के ग्राम भोरमार दलित बस्ती निवासी किशोर का शव शनिवार को सुबह शेरपुर स्थित स्वामी विवेकानन्द पार्क के पास बाढ़ से हुए जलजमाव में उतराया मिला। किशोर शुक्रवार को दोपहर से बिना बताए लापता था। परिजन देर रात तक खोजबीन करते रहे। 12 वर्षीय पवन कुमार पुत्र नरेश भोरमार गांव निवासी शुक्रवार को बिना घर पर बताये शेरपुर गंगा के किनारे मछली पकड़ने गया था । देर शाम तक घर नहीं आने पर परिवार के लोग ढूंढना शुरु किया । सूचना पर डायल सौ नम्बर मौके पर पहुंच गई है । मृतक दो दिन पूर्व मछ्ली पकड़ने की बात कर रहा था l उसी आधार पर परिजन शेरपुर पहुंचे तो वहां पानी में शव उतराया था। मृतक कक्षा 6 का छात्र था। तीन बहनों में एकलौता भाई था। पिता नरेश राजगीर का कार्य कर परिवार चलाते हैं। शव देखते ही...