बिहारशरीफ, दिसम्बर 17 -- बिहारशरीफ, निज संवाददाता। राजगीर महोत्सव का विधिवत उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 19 दिसंबर को तीन बजे अपराह्न में स्टेट गेस्ट हाउस मैदान में करेंगे। इस समारोह में कार्यक्रम के अतिविशिष्ट अतिथि उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा के साथ ही ग्रामीण विकास सह परिवहन मंत्री श्रवण कुमार, पर्यटन मंत्री अरुण कुमार शंकर, सांसद कौशलेंद्र कुमार, विधायक हरिनारायण सिंह, डॉ. सुनील कुमार, डॉ. जितेंद्र कुमार, कृष्णमुरारी शरण उर्फ प्रेम मुखिया, कौशल किशोर, रुहेल रंजन, विधान परिषद सदस्य रीना देवी, नीरज कुमार, नवल किशोर यादव, जिला परिषद अध्यक्ष तनुजा कुमारी और राजगीर नगर परिषद की मुख्य पार्षद जीरो देवी भी शिरकत करेंगी। इसे लेकर तैयारी अंतिम चरण में चल रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द...