बिहारशरीफ, जनवरी 10 -- बिहारशरीफ, निज संवाददाता। राजगीर मकर मेला में 15 और 16 जनवरी को दो दिवसीय दंगल-कुश्ती प्रतियोगिता होगी। इसमें कोई भी पहलवान शामिल हो सकते हैं। इसके लिए कुंड परिक्षेत्र राजगीर धुनिवर से पूर्व पहलवानों का जुटान होगा। इच्छुक पहलवान 15 जनवरी को 10 बजे तक निबंधन करा लें। पहलवान इसके लिए ऑनलाइन व ऑफलाइन निबंधन करा सकते हैं। डीपीआरओ गुप्तेश्वर कुमार ने कहा कि राजगीर मकर मेला का यह आयोजन काफी आकर्षक होगा। यह कुश्ती वजन के अनुसार होगी एवं श्रेणी के अनुसार पहलवानों की जोड़ी लगायी जाएगी। ठंड को देखते हुए पहलवानों की कुश्ती का समय संचालन समिति तय करेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...