बिहारशरीफ, अगस्त 19 -- राज्यभर में हुई अपराधिक गतिविधियों के साक्ष्य जुटाने और उसकी फोरेंसिक जांच करने के लिए राज्य में पहले से तीन प्रयोगशालाएं स्थापित हैं। उनमें पटना, भागलपुर और मुजफ्फरपुर शामिल है। जबकि, राजगीर में राज्य की चौथी विधि विज्ञान प्रयोगशाला की स्थापना की गई। इसके उपनिदेशक हिमजय को ही बनाया गया है। यहां नालंदा, नवादा शेखपुरा और लखीसराय के मामलों की जांच होगी। प्रयोगशाला को बायोलॉजिकल और रासायनिक जांच के लिए अत्याधुनीक उपकरणों से लैस किया गया है। यहां एफएसएल के लिए तुलनात्मक माइक्रोस्कोप, बुलेट पुलर, डिजिटल वेइंग बैलेंस, रेफ्रिजेरेटर, यूवी लैंप, इंक्यूबेटर, लैबोरेटरी वर्किंग टेबल, फायरिंग बॉक्स, पीएच मीटर सहित अन्य अत्यधिक उपकरण लगाए गए हैं ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...