पटना, अगस्त 13 -- पटना और राजगीर में बन रही साइबर फॉरेंसिक लैब अगले छह महीने में तैयार हो जाएगा। इसके प्रारंभ होने पर साइबर संबंधित मामलों में बरामद प्रदर्श के जांच की रफ्तार चार गुना बढ़ जाएगी। बुधवार को बिहार पुलिस मुख्यालय में एडीजी (सीआईडी) पारसनाथ ने बताया कि इन दोनों साइबर फॉरेंसिक लैब की स्थापना में राष्ट्रीय फॉरेंसिक साइंस यूनिट (एनएफएसयू), गांधीनगर सहयोग कर रही है। इसके लिए संस्थान के साथ विशेष एमओयू पर हस्ताक्षर किया गया है। एडीजी ने कहा कि एनएफसीयू की टीम बिहार में दोनों प्रयोगशाला की स्थापना में तकनीकी सहयोग करेगी। साथ ही साइबर प्रयोगशाला में उपयोग होने वाले उपकरणों की तकनीकी विशिष्टता भी प्रदान करेगी। एनएफसीयू के विशेषज्ञ फॉरेंसिक साइंस लैब में पहले से कार्यरत कर्मियों को प्रशिक्षण देंगे। उन्होंने बताया कि दोनों साइबर फॉरेंसि...